यूपी बोर्ड नतीजे: 12वीं में शीर्ष तीन पर बेटियां, हाईस्कूल में कानपुर के गौतम और इंटर में बागपत की तनु टॉपर, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

 प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर जवाहर नगर कानपुर के गौतम रघुवंशी (583/600, 97.17 ) अंक और इंटर में श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत (बागपत) की तनु तोमर (489/500, 97.80 ) ने सर्वाधिक अंक अर्जित किए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 व इंटर में 70.06 प्रतिशत छात्र-छात्रएं सफल हुईं हैं। प्रदेश की टॉपर सूची में हाईस्कूल के 21 व इंटर के 14 परीक्षार्थी शामिल हैं।
हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी के शिवम को 582/600 (97}), तीसरे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की तनुजा विश्वकर्मा को 581/600 (96.83}) अंक मिले हैं। इंटर में दूसरे स्थान पर पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज खरौरा गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय को 476/500 (95.20}), तीसरे स्थान पर एसपी इंटर कालेज सिकरो कोरांव प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला को 474/500 (94.80 }) अंक मिले हैं।

यूपी बोर्ड मुख्यालय पर परिषद के सभापति व शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों परीक्षा एक साथ सात फरवरी को शुरू हुई थी, जिसमें हाईस्कूल की 28 फरवरी व इंटर का इम्तिहान दो मार्च तक चला। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 8354 व इंटर की 8291 केंद्रों पर हुई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ से 25 मार्च तक चला।